Fastblitz 24

हल्द्वानी में चैन स्नैचिंग की दो वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे और एक ज्वैलर गिरफ्तार

हल्द्वानीनैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में हुई दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शातिर लुटेरे शामिल हैं जो अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चैन लूटते थे, जबकि तीसरा आरोपी एक ज्वैलर है जो लूटे गए गहनों को खरीदता था।

घटनाएं 18 और 20 अप्रैल की हैं, जब हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं के गले से चैन झपट ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों को सक्रिय किया।

रामपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी, एक हिस्ट्रीशीटर
पुलिस ने 27 अप्रैल को टांडा वैरियर क्षेत्र से दो लुटेरों – फिरोज गांधी (निवासी पदमपुर, थाना मिलक, रामपुर) और मुन्ना उर्फ चुन्ना (निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे सुनसान जगहों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग करते थे और गहनों को रामपुर के ज्वालानगर में स्थित एक ज्वैलर को बेच देते थे।

लूटे गहने खरीदने वाला ज्वैलर भी गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उमेश रस्तोगी (निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स) को भी गिरफ्तार किया, जिसने लूटे गए गहनों को खरीदा था। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी फिरोज गांधी रामपुर का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सोने के पेंडेंट और एक काली पल्सर बाइक (UP-22 KE 8487) बरामद की है। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि लूट के बाद वे गहनों को बेचकर मिले पैसे आपस में बांट लेते थे।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने इस सफल खुलासे के लिए पुलिस टीम को ₹2500 का नकद इनाम देने की घोषणा की और कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में अपराध रोकने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज