नोएडा – उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जा चुका है। फिलहाल केवल एक पाकिस्तानी नागरिक प्रदेश में बचा है, जिसे 30 अप्रैल तक पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।
प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित कर दी गई है और केवल एक अंतिम प्रक्रिया बाकी है। इसके साथ ही सीमा हैदर का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

सीमा हैदर को लेकर फिर चर्चा तेज
यूपी के ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर फिर से सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर ने खुद को भारत की बहू बताते हुए यहां रहने की इच्छा जताई है। केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिए जाने के बाद एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा?
सीमा का कहना है, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मुझे यहीं रहने दीजिए।”
वहीं, इस पर अधिकारिक स्तर पर अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय सामने नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा और कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
सीमा हैदर वर्ष 2023 में अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई थी। यहां आकर उसने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से शादी कर ली थी। यह मामला उस समय भी देशभर में चर्चा का विषय बना था। अब जब सरकार द्वारा पाक नागरिकों पर कड़ा रुख अपनाया गया है, तो एक बार फिर उसका भविष्य अधर में नजर आ रहा ह

Author: fastblitz24



