Fastblitz 24

NH-30 पर दर्दनाक हादसा: गड्ढों से भरी सड़क बनी मौत की वजह, पिता और बेटी की मौके पर मौत

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में पिता और उसकी 10 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र के माझीआठगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर करीब 3:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे थे।

शादी समारोह में जा रहा था पूरा परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, जीवन नेताम अपनी बेटी अंबिका नेताम (10), पत्नी हिमानी नेताम और रिश्तेदार रजनती के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने फरसगांव से केशकाल की ओर जा रहे थे। माझीआठगांव के पास अचानक बाइक असंतुलित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार से भीषण टक्कर हो गई।

मौके पर ही मौत, घायलों की हालत गंभीर
हादसा इतना जबरदस्त था कि जीवन नेताम और उनकी बेटी अंबिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हिमानी नेताम और रजनती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया।

खस्ताहाल सड़कें बन रहीं जानलेवा
स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-30 पर माझीआठगांव के आसपास की सड़कें बेहद खराब हालत में हैं और प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते हैं। लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

फरसगांव पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है। प्राथमिक तौर पर लापरवाही की मुख्य वजह सड़क की जर्जर स्थिति को माना जा रहा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज