जौनपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक अभद्र एवं अशोभनीय वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को जौनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना केराकत पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी के तहत की गई, जिसमें अभियुक्त सत्यम यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पूरा मामला क्या है?
दिनांक 29 अप्रैल 2025 को थाना केराकत के प्रभारी निरीक्षक को एक लिखित तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायत की गई थी कि एक इंस्टाग्राम यूज़र Ashish Patel (@patel_ashidh 01.42M) द्वारा सत्यम यादव नामक व्यक्ति को टैग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक अशोभनीय रूप से एडिट की गई वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है। इस पोस्ट का उद्देश्य मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करना था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। शिकायतकर्ता राधेश्याम सिंह (उपनिरीक्षक) ने यह भी उल्लेख किया कि यह वीडियो कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है।

शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच के बाद थाना केराकत में एफआईआर संख्या 111/25, धारा 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत आरोपी सत्यम यादव पुत्र रामकीरत यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी बेल्छा, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर को दिनांक 28 अप्रैल 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

Author: fastblitz24



