Fastblitz 24

111 गोद लिए गए टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी समिति ने वितरित की पोषण पोटली

जौनपुर : गर्मी और लू के प्रचंड मौसम को देखते हुए ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा सोमवार को 111 गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। यह कार्यक्रम समिति के गौरीशंकर मंदिर स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. विशाल सिंह यादव और संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद कंचन ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत मौर्य ने किया।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनवरी में गोद लिए गए 58 मरीजों को तीसरी बार और फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को दूसरी बार पोषण सामग्री प्रदान की गई।

अपने संबोधन में डॉ. विशाल सिंह यादव ने बताया कि जिले की 298 ग्राम पंचायतों को अब तक टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष जिले में 6.70 लाख लोगों की जांच का लक्ष्य है, जिसमें से 9818 नए टीबी मरीजों की खोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने-अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने की अपील की और संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की। डॉ. यादव ने टीबी मरीजों को गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचने, मौसमी फल खाने और धूप से बचने की सलाह भी दी।

कार्यक्रम के दौरान मरीजों की नि:शुल्क वजन और शुगर जांच भी की गई। वजन जांच में कई मरीजों के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल यादव ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत टीबी मरीजों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने गर्मी में वायु प्रदूषण और एलर्जी से बढ़ते फेफड़ों के रोगों के खतरे के प्रति आगाह किया। उन्होंने मच्छरदानी के प्रयोग, पूरी बांह के कपड़े पहनने और आसपास जलभराव न होने देने की सलाह दी।

कार्यक्रम में अजय तिवारी, सीएल निगम, नितिन, लालमणि मिश्रा, नेहा सिंह, मंजू सिंह, सौम्या सिंह, सत्यजीत मौर्य, जबीं, सद्दाम सहित कई गणमान्य नागरिक और सभी गोद लिए गए टीबी मरीज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज