जौनपुर: जफराबाद कस्बे के ताड़तला मोहल्ले में रविवार शाम एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने मंदिर के पास खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। घटना के बाद आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ले की कुछ छोटी बच्चियां मंदिर परिसर में खेल रही थीं। इसी दौरान सैयदअलीपुर निवासी खुर्शीद आलम उर्फ मोहम्मद हमजा, जो हमीद उल्ला का पुत्र है, वहां पहुंचा। उसने कथित तौर पर एक बच्ची को बहला-फुसलाकर मंदिर के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।

स्थानीय लोगों ने बिना देर किए आरोपी को जफराबाद थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Author: fastblitz24



