Fastblitz 24

पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला : इंदु सिंह

जौनपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 27 निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जौनपुर द्वारा रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला महामंत्री आरिफ हबीब के प्रतिष्ठान पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने की।

अध्यक्षता करते हुए इंदु सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की घिनौनी साजिशों ने भारत की अस्मिता पर हमला किया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

प्रांतीय मंत्री शकील अहमद और नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि 27 निर्दोष देशवासियों की नृशंस हत्या से देशभर में शोक और आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आतंकवाद के खिलाफ सरकार द्वारा की जाने वाली हर कार्रवाई में पूर्ण सहयोग करेगा।

नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा और युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी सभा को संबोधित कर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।

शोकसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।

कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष उमेशचंद्र गुप्त, नगर कोषाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार साहू, राजेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, अब्दुल वहाब, साजिद अनवार, भगेलू सेठ, कृपानाथ सेठ बल्ला, विनय जायसवाल, ताज मोहम्मद, अमर सेठ सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

शोकसभा का संचालन जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज