Fastblitz 24

पेड़ पर लटकी कार का वायरल वीडियो देख लोग रह गए हैरान, ड्राइवर का नहीं चला पता

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है। वीडियो में एक कार किसी ऊंचे पेड़ के ऊपर लटकी हुई दिखाई दे रही है। दृश्य ऐसा है कि देखने वाले पहले तो इसे फोटोशॉप या एआई का कमाल समझते हैं, लेकिन यह असली घटना है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार एक हरे-भरे पेड़ के ऊपरी हिस्से में अटकी हुई है, मानो किसी ने उसे वहां जानबूझकर रखा हो। घटना को देखने के लिए आसपास भीड़ जमा हो गई है और लोग हैरान हैं कि आखिर कार यहां पहुंची कैसे। इस बात को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह एक हादसा था या किसी स्टंट का हिस्सा।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ankurprajapati600 नामक यूज़र ने 10 अप्रैल को शेयर किया था, जिसे अब तक 56 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इस अजीबो-गरीब नज़ारे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “किस पापा की परी ने किया है ये काम?” तो किसी ने कहा, “भगवान टाइम पर पहुंच गए।” वहीं किसी ने इसे “हवाई जहाज से बनी कार” बता दिया।

वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग अब ड्राइवर की तलाश में हैं। सभी यही जानना चाहते हैं कि आखिर ये हुआ कैसे? फिलहाल किसी भी आधिकारिक स्रोत से इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज