Fastblitz 24

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती सदन में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस अमानवीय घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस हमले से देशवासियों को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और इस प्रकार की घटनाएं हमारे राष्ट्रीय एकता और अखंडता को चुनौती देती हैं।

शिक्षकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने की भागीदारी
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, डीआर अमृत लाल, बबिता सिंह, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. राकेश यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा और शांति मार्च
इसी क्रम में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत संकाय भवन से विश्वविद्यालय गेट तक शांति मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और घटना के प्रति विरोध दर्ज कराया।

शांति मार्च का संयोजन डॉ. शशिकांत यादव ने किया। मार्च में प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राम नारायण, डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. नितेश जायसवाल, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. अश्वनी कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज