जौनपुर: उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में पैरामेडिकल विभाग के प्रथम बैच (प्रवेश सत्र 2022-2023) के अंतिम वर्ष के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सीनियर्स के लिए एक यादगार समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद प्राचार्य प्रो. डॉ. रूचिरा सेठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन एक नई शुरुआत का प्रतीक है। आपने यहां केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि सेवा, अनुशासन और मानवता के मूल्यों को भी आत्मसात किया है।” उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.ए. जाफरी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “यह विदाई केवल औपचारिकता है, आपका जुड़ाव हमसे हमेशा बना रहेगा। जीवन में चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन आत्मविश्वास और मेहनत ही सफलता की कुंजी है।”
पैरामेडिकल विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद वर्मा ने कहा, “विदाई एक नई यात्रा की शुरुआत है। आपने जिस समर्पण और अनुशासन के साथ यहां शिक्षा प्राप्त की है, वही आपको आगे बढ़ाएगा।”
इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने नृत्य, गीत, नाटक और भाषणों के जरिए कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। वहीं सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों व संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया।
समारोह में प्रो. डॉ. भारती यादव, प्रो. डॉ. उमेश सरोज, डॉ. राजश्री यादव, डॉ. चंद्रभान, डॉ. हमजा अंसारी, डॉ. आदर्श, डॉ. मुदित चौहान, डॉ. पूजा पाठक, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. राजा तम्मा राव सहित अन्य चिकित्सक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह दिन न केवल एक शैक्षणिक पड़ाव का अंत था, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में सभी के लिए भावुक और यादगार बन गया।

Author: fastblitz24



