Fastblitz 24

ईरान में बेटे की मौत, शव मंगवाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार

जौनपुर : जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव का एक परिवार अपने बेटे का शव ईरान से भारत लाने के लिए प्रशासनिक सहायता की गुहार लगा रहा है। मंगलवार को मृतक के पिता ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह से मुलाकात कर बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, तिलवारी गांव निवासी संदीप सिंह के 22 वर्षीय बेटे शिवेंद्र प्रताप सिंह ने फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के ‘एमवी रासा’ नामक जहाज पर टेक्नीशियन के रूप में काम शुरू किया था। यह जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर तैनात था। 27 मार्च को जहाज पर एक दुर्घटना में शिवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पिछले कई दिनों से शव को स्वदेश लाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने के बाद डीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी औपचारिकताओं को पूरा कर शव भारत लाया जाएगा।

परिवार की इस पीड़ा ने पूरे गांव को भावुक कर दिया है, जहां हर कोई इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज