उत्तर प्रदेश – जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय क्षेत्र अंतर्गत हत्या के एक मामले में वांछित और 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी सिकंदर आलम की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। इसी क्रम में पुलिस ने उसके गांव पाराकमाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों से सहयोग की अपील की।
थाना शाहगंज में पंजीकृत मु.अ.सं. 169/2024 धारा 120बी, 302, 34, 506 भादवि में नामजद अभियुक्त सिकंदर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी पाराकमाल, थाना खेतासराय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा ₹10,000 का पुरस्कार घोषित किया गया है।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय के नेतृत्व में खेतासराय पुलिस ने गांव पाराकमाल में लाउडस्पीकर से प्रचार कर आमजन से सूचना देने की अपील की है।
पुलिस का मानना है कि जनता की मदद से वांछित आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सकता है। गांव में प्रचार कर यह भी बताया गया कि आरोपी की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Author: fastblitz24



