Fastblitz 24

फिल्म ‘जाट’ विवाद: सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर जालंधर में एफआईआर दर्ज

जालंधर। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ को लेकर पंजाब के ईसाई समुदाय में भारी नाराजगी देखने को मिली है। आरोप है कि फिल्म में ईसा मसीह और ईसाई धर्म से जुड़ी पवित्र वस्तुओं का अनादर किया गया है। इस मामले में जालंधर के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफआईआर अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ दर्ज की गई है। जालंधर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से ईसाई समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे। लोगों की मांग थी कि फिल्म पर कार्रवाई हो और इसके जिम्मेदारों को सजा दी जाए।

फिल्म ‘जाट’ के एक दृश्य में रणदीप हुड्डा के किरदार पर आरोप है कि उन्होंने ऐसा संवाद और अभिनय किया जिससे ईसाई धर्म की भावनाएं आहत हुईं। खास तौर पर ईसा मसीह और धार्मिक प्रतीकों के प्रस्तुतिकरण को लेकर आपत्ति जताई गई है।

फिल्म के रिलीज होते ही पंजाब में खासकर जालंधर, अमृतसर और लुधियाना जैसे शहरों में ईसाई समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया। समुदाय के नेताओं का कहना है कि किसी भी धर्म का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और इस तरह की फिल्मों पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज