उत्तर प्रदेश – कोतवाली थाना क्षेत्र के चित्तसारी मोहल्ले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। मोहल्ले के ही निवासी किशन मौर्य पुत्र राम बचन मौर्य ने अपने पड़ोस की एक युवती के घर जाकर बरामदे में लगे पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है।
थाना कोतवाली पुलिस को 18 अप्रैल की सुबह करीब 3 बजे इस आत्महत्या की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की गई। घटना को लेकर परिजनों और मोहल्ले में शोक का माहौल है।

सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा ने बताया कि “घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया था। जांच की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की और युवती के घर ही क्यों गया। हर बिंदु पर विवेचना जारी है।”

Author: fastblitz24



