Fastblitz 24

हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई

जौनपुर। जिले की सरपतहां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर हत्या के एक जघन्य मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में हत्या में शामिल तीनों आरोपीको मुखबिर की सूचना पर पट्टी नरेंद्रपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह गिरफ्तारी 13 अप्रैल 2025 की सुबह 9:05 बजे की गई। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मामले की शुरुआत 08 अप्रैल 2025 को हुई थी, जब अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी उपाध्यायपुर थाना सरपतहां के भाई अनुराग शर्मा (उम्र 32 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सरपतहां में मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिक जांच में दो आरोपी—परमेश यादव व पंकज सिंह का नाम सामने आया था।

जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस और साक्ष्य एकत्रण से दो और अभियुक्त—मनोज बिंद और शिवम यादव—के नाम सामने आए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पंकज सिंह की गिरफ्तारी अभी शेष है।


 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज