Fastblitz 24

पीएम मोदी की सौगात—अब पूर्वांचल को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति

वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे और यहां ढाई घंटे के प्रवास के दौरान पूर्वांचल को बिजली आपूर्ति से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में पूर्वांचल के हर जिले को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि उद्योग और कारोबार को भी गति मिलेगी।

पीएम मोदी ने कुल 1629.13 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 6 बिजली परियोजनाएं खास हैं जो पूर्वांचल में ट्रिपिंग की समस्या को जड़ से खत्म करेंगी। गर्मियों में बिजली ट्रांसफॉर्मरों के फटने और अधिक लोड के कारण सप्लाई में आ रही बाधाएं अब दूर होंगी।

पीएम मोदी ने गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर में तैयार हुए 400 केवी के पावर सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। ये सब स्टेशन न सिर्फ इन जिलों में बिजली आपूर्ति को स्थिर बनाएंगे, बल्कि आने वाले समय में उद्योगों की स्थापना और विस्तार में भी सहायक होंगे।
इसके अलावा 220 केवी का नया सब स्टेशन संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी) और गाजीपुर में बनने जा रहा है, जो 5 से 6 अन्य सब स्टेशनों को जोड़कर बिजली की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करेगा।

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस परियोजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उनका कहना है कि इससे पूर्वांचल की वर्षों पुरानी बिजली समस्या खत्म होगी।
वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में अब तक ओवरलोड और ट्रिपिंग के कारण उद्योगों का उत्पादन प्रभावित हो रहा था। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रस्तावित कई नए उद्योग बिजली संकट की वजह से रुके हुए थे। लेकिन अब इस सौगात से उद्योगों का रास्ता साफ होगा और पूर्वांचल में रोजगार और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज