Fastblitz 24

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा संगठन सक्रिय

जौनपुरपुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर अटेवा (अध्यापक, कर्मचारी, अधिकारी – पुरानी पेंशन बहाली मंच) सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में 1 मई 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले विशाल धरने की तैयारी को लेकर धर्मापुर ब्लॉक के होटल रिवर व्यू में संगठन की एक रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने पुरानी पेंशन की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि वह इस आंदोलन में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाली अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र रॉय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. डॉ. कर्मचन्द यादव, प्रो. डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय, प्रो. डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. राजेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, महिला विंग जिलाध्यक्ष आराधना चौहान, पूनम जायसवाल, डॉ. कमलेश यादव, जगदीश यादव, आनंद स्वरूप, प्रदीप चौहान, प्रदीप उपाध्याय, श्याम बहादुर यादव, विनीता यादव, ममता श्रीवास्तव, डॉ. रेखा यादव, कृष्ण कुमार गुप्त सहित अन्य कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल पुष्पक ने किया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिल्ली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठनात्मक एकजुटता और जनजागरूकता अभियान तेज करने का संकल्प लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज