Fastblitz 24

शॉर्ट सर्किट से ड्राई क्लीनर की दुकान में आग, नकदी और हजारों के कपड़े जलकर खाक

जौनपुरचंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित किशन ड्राई क्लीनर की दुकान में बुधवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग से दुकान में रखे करीब 85 हजार रुपये मूल्य के कपड़े, नकद दो हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए

महुली गांव निवासी राजेश कनौजिया की रतनूपुर बाजार में ‘किशन ड्राई क्लीनर’ नाम से दुकान है। रोज़ की तरह बुधवार शाम को दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। देर रात गश्त के दौरान चंदवक थाना के दो सिपाहियों ने दुकान से धुआं उठते देखा और तत्काल दुकानदार को सूचना दी

सूचना मिलते ही राजेश कनौजिया मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग से जहां ग्राहकों के महंगे कपड़े जल गए, वहीं नकद धनराशि और छोटे बेटे के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र भी खाक हो गए

दुकानदार ने बताया कि आग की इस घटना में उनका लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल चंदवक पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम राहत व बचाव कार्य में लग गई थी। गश्त कर रहे सिपाहियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज