Fastblitz 24

प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

जान बचाने को छत से कूदे फैक्ट्री कर्मी,  

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर 6 की बचाई जान

फायर बिग्रेड की मदद से पाया गया आग पर काबू

 

जौनपुर। गुरुवार को जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत मकरा में स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से भारी मात्रा में एकत्र कच्चा माल और तैयार स्टॉक जल कर खाक हो गया। साथ ही फैक्ट्री की मशीनरी और भवन को भी नुकसान पहुंचा है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से फैक्ट्री में फंसे 06 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में नगर के प्रमुख व्यवसायी आशीष चौरसिया की पशुपति प्लाईवुड के नाम से एक फैक्ट्री है जहां पर नित्य की भांति गुरुवार को भी प्लाईवुड का उत्पादन किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस दौरान फैक्ट्री के एक कोने से आग की लपटें उठने लगी । जिससे भगदढ़ मच गई। मौजूद कर्मचारी जान बताने के लिए इधर-उधर भागने लगे और छत पर चढ़ कर नीचे कूदने लगे ।कुछ कर्मचारी आग बुझाने में जुटे।लेकिन आग का रौद्र रूप देख कर उनके भी हौसले पस्त हो गए।

 

मौके पर पहुंचे पुलिस बल, स्थानीय नागरिकों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने न केवल फंसे हुए कर्मचारियों को निकाला बल्कि आग पर भी काबू पा लिया

तत्परता से आग पर शीघ्र किया गया नियंत्रण, बड़ी दुर्घटना टली

स्थानीय पुलिस, नागरिक और फायर ब्रिगेड के समवेत प्रयासों से आग पर तत्काल काबू कर लिया गया।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा मीडिया को घटना की जानकारी दी।

 

फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग़ से फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज