Fastblitz 24

सराय भादी, खरिहानी में आयोजित किसान चौपाल में डॉ. संदीप पांडेय हुए शामिल

किसानों-मज़दूरों की समस्याओं और समाधान पर हुई चर्चा, मेंहनगर इकाई सम्मेलन का निर्णय

आज़मगढ़ | सोशलिस्ट किसान सभा के तत्वावधान में आज मेंहनगर क्षेत्र के सराय भादी, खरिहानी गांव में एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों, मज़दूरों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। चौपाल में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पांडेय ने विशेष रूप से शिरकत की।

अपने दौरे के दूसरे दिन डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि किसानों और मज़दूरों की एकजुटता ही उनके अधिकारों की रक्षा का मार्ग है। उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही ताकि ग्रामीणों को स्थायी रोज़गार मिल सके। आवारा पशुओं की समस्या को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर गौशालाओं के निर्माण का दबाव बनाने का सुझाव दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि सराय भादी जैसे सुदूर गांव के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश में गांव का नाम रोशन किया है, ऐसे में उन्हें आवश्यक खेल संसाधन उपलब्ध कराना हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

इस अवसर पर नेशनल अलायंस ऑफ पीपुल्स मूवमेंट (NAPM) की ओर से राज शेखर ने कहा कि केवल संगठित होकर ही किसान और मज़दूर अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में आगामी महीने में मेंहनगर इकाई का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

किसान चौपाल में प्रमुख रूप से किसान नेता राजीव यादव, सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव, सतीश प्रजापति, सवलदार प्रजापति, अनिल यादव, रवींद्र यादव, सुमन और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राज शेखर द्वारा किया गया, जबकि आयोजन मेंहनगर इकाई प्रभारी हीरालाल यादव ने किया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज