Fastblitz 24

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

जौनपुरपुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आगामी जे0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, तथा आवासीय सुविधाओं की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण केंद्र को समुचित, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित तरीके से तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले पुलिसकर्मियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्राप्त हों।

इस निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि प्रशिक्षण केंद्र को तय समयसीमा में तैयार किया जा सके और इसे पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को नियमित रूप से मॉनिटर किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज