छत्तीसगढ़, रायपुर :राज्य में सट्टेबाजी का नया मामला सामने आया है। महादेव सट्टा एप के बाद अब गजानंद ऑनलाइन सट्टा एप सक्रिय हो गया है। पुलिस ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दो अप्रैल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के वार्ड नं. 06 स्थित एक मकान में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। इस पर तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष पंजवानी, निवासी तिल्दा बताया। मौके पर जांच करने पर सट्टा संचालन के लिए कई स्मार्टफोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद हुए।
मौके से पुलिस ने चार स्मार्टफोन, 60 हजार रुपये नकद, चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है
छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा कस रही है। महादेव सट्टा एप के बाद अब गजानंद ऑनलाइन सट्टा एप के खुलासे से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध सट्टेबाजी का नेटवर्क राज्य में फैलता जा रहा है। पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है

Author: fastblitz24



