Fastblitz 24

होली मिलन समारोह ‘उमंग उत्सव’ का भव्य आयोजन

जौनपुरजनपद की अग्रणी महिला समाजसेवी संस्था जेसीआई चेतना ने बुधवार को रंगपर्व होली मिलन समारोह ‘उमंग उत्सव’ का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका के शानदार सभागार में संपन्न हुआ। संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, उनके परिजन और आमंत्रित अतिथि इस आयोजन में शामिल हुए और रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विघ्न विनाशक भगवान गणेश की वंदना से की गई। स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा भर दी। इसके बाद देर रात तक एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। संस्था के सदस्यों और उनके बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन को अतिथियों ने खूब सराहा।

जेसीआई चेतना और लेडी लाम थर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगीतमय शाम में समाजिक सरोकार को भी प्रमुखता दी गई। होली मिलन की परंपरा के अनुसार, उपस्थित अतिथियों को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। उपस्थित लोगों ने पुष्पवर्षा कर होली खेली और उल्लासपूर्वक आयोजन का आनंद लिया।

कार्यक्रम में होली पर आधारित गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। राधा-कृष्ण नृत्य नाटिका ने उनके पावन प्रेम प्रसंग को जीवंत कर दिया। जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने अपने सुमधुर कंठ से ‘होली खेले रघुबीरा’ जैसा समसामयिक गीत प्रस्तुत किया, जबकि जे.जे यशिका, जे.जे जयंती श्रीवास्तव और जे.जे यशिता शर्मा के रीमिक्स समूह नृत्य ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

इस आयोजन का सफल संयोजन प्रोग्राम डायरेक्टर HGF एवं पूर्व प्रेसिडेंट सोनी जायसवाल, JC इंदिरा जायसवाल, JFM रिंकी जायसवाल, JC ममता कश्यप, JC मीनू बरनवाल और JC चारु टंडन ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रेसिडेंट एचजीएफ मेघना रस्तोगी, एचजीएफ नीतू गुप्ता, एचजीएफ चारु शर्मा, एचजीएफ कल्पना केसरवानी, एचजीएफ मधु गुप्ता, एचजीएफ रीता कश्यप, जेएफएम अभिलाष श्रीवास्तव, एचजीएफ सोनी जायसवाल और एचजीएफ मीरा अग्रहरि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

साथ ही संस्था की सचिव जेसी मधुलिका अस्थाना और कोषाध्यक्ष जेसी अनीता गुप्ता समेत कई अन्य सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि इस उल्लासपूर्ण आयोजन के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन सचिन और जेसी मधुलिका अस्थाना ने किया, जबकि अंत में अध्यक्ष जेसी ज्योति श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

संस्था की इस भव्य होली संध्या ने रंग और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जो उपस्थित सभी लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बना।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज