छात्र हुआ था दुर्घटना ग्रस्त परिजनों ने काटा बवाल
वाराणसी : परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद दरोगा ने ड्राइवर को छोड़ने के लिए रिश्वत ली और शव भी मौके से जल्दी हटा दिया। परिजनों को समझाने के लिए वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान पहुंची। 3.30 घंटे के हंगामे के बाद परिजन 2 आश्वासनों पर मान गए। पहला- ड्राइवर के खिलाफ कठोर धाराओं में FIR लिखकर जेल भेजा जाएगा। दूसरा – शासन से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

सुल्तानपुर निवासी सोतीलाल की बेटी गुड़िया प्रजापति (15) कक्षा 12 की छात्रा थी। बुधवार शाम करीब 4 बजे वह अपनी चचेरी बहन तनु प्रजापति के साथ करियर ब्रिलियंट एकेडमी कोचिंग सेंटर जा रही थी। दोनों साइकिल से थीं। इसी दौरान सारनाथ-फरीदपुर रोड पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली उनकी बगल से गुजरी। ट्राली छात्रा से टच हो गई, जिससे गुड़िया असंतुलित होकर ट्रैक्टर की ओर गिर पड़ी और पिछले पहिए के नीचे आ गई। वहीं, तनु फुटपाथ की ओर गिरकर घायल हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर सीमेंट ईंट और बालू लदा था।

Author: fastblitz24



