Fastblitz 24

छात्रा से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जौनपुरबरसठी थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना गुरुवार को सरसरा रेलवे क्रॉसिंग के पास घटित हुई, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा।

जानकारी के अनुसार, एक कक्षा 11 की छात्रा सायकल से भैसहा मोड़ के पास कोचिंग जा रही थी। रास्ते में हँसिया गांव निवासी सत्यम गौड़ ने छात्रा से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने अपनी आपबीती स्वजनों को बताई, जिसके बाद उसके भाई ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POSCO एक्ट के तहत छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश यादव, एसआई जितेंद्र सिंह, महिला सिपाही संजना सिंह और पवित्र भूषण तिवारी की टीम ने सरसरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है। समाज में इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की तत्परता और सख्त कदमों की जरूरत है, ताकि महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज