Fastblitz 24

संयुक्त टीम ने की चेकिंग, विद्युत चोरी में चार के खिलाफ मुकदमा

देवरिया: अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर मंगलवार को शहर के रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सर्वाधिक लाइन लॉस वाले रेलवे फीडर से जुड़े मोहल्लों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मीटर शंट कर विद्युत उपभोग करते पकड़े जाने पर चार उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इस दौरान हाई लॉस वाले रेलवे फीडर से जुड़े केला गली व शू मार्केट में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम में शामिल अधिशाषी अभियंता परीक्षण खंड, सहायक अभियंता मीटर प्रभात मद्धेशिया, विजिलेंस टीम, अरुण चौधरी विजिलेंस जेई व अवर अभियंता शशांक चौबे ने कनेक्शनों की सघन चेकिंग जांच की। इस दौरान कुल 176 उपभोक्ताओं का परिसर जांच किया गया। जिसमें 21 बकायेदारों की लाइन काटी गई। जबकि चार उपभोक्ताओं के यहां मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर में शंट (प्रतिरोधक) लगा कर विद्युत का उपभोग किया जा रहा था। इनके खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान 4 लाख 35 हजार रुपये की बिल बकाया वसूल किया गया

देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण के संबंध में 20 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगी। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल करेंगी

उन्होंने बताया कि बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को आमंत्रित किया गया है। सभी संबंधित प्रतिनिधि निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर निर्वाचन प्रक्रिया के इस महत्वपूर्ण चरण में सहयोग करें।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love