नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। उन पर दिल्ली में 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप है। वहीं इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

दिल्ली में जीएनसीटीडी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पूर्व दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिल्ली के लिए 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप है


बताया गया कि सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर मनमाने ढंग से 16 करोड़ रुपये का लिक्विडेटेड डैमेज माफ कर दिया गया। वहीं, सक्षम अधिकारी से धारा 17ए पीओसी अधिनियम के तहत पूर्व मंजूरी मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, दिल्ली (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी की पूर्व दिल्ली सरकार के तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के लिक्विडेटेड डैमेज (एलडी) जुर्माने को कथित रूप से माफ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
एसीबी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सत्येंद्र जैन से पूछताछ की जा रही है। एसीबी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सत्येंद्र जैन ने वास्तव में रिश्वत ली थी और क्या उन्होंने मनमाने ढंग से जुर्माना माफ किया था
सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से आम आदमी पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया है। आप नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है और कLहा है कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं।

Author: fastblitz24



