गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मुर्दों के इलाज और कमीशनखोरी के रैकेट को दैनिक भास्कर ने बुधवार सुबह उजागर किया था। खबर का शीर्षक ‘डॉक्टर बोले- मरीज दीजिए, लाखों कमाएंगे; भास्कर के स्टिंग में हॉस्पिटल एक्सपोज’ था। इस खुलासे के 10 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के चार अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं
भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए अस्पतालों में मरीजों की खरीद-फरोख्त और कमीशनखोरी के रैकेट का पर्दाफाश किया था। स्टिंग में डॉक्टरों ने मरीजों को लाने पर लाखों रुपये कमाने की बात कही थी।

भास्कर के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरखपुर के चार अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं
सरकार ने जिन अस्पतालों के लाइसेंस रद्द किए हैं, उनके नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं

Author: fastblitz24



