बेंगलुरु: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को दिए अपने बयान में स्वीकार किया है कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था। रान्या को 14.2 करोड़ रुपये की गोल्ड तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था।

रान्या ने DRI को बताया कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था। उन्होंने एयरपोर्ट से बैंडेज और कैंची खरीदी और टॉयलेट में जाकर सोने को अपने शरीर पर चिपका लिया।
रान्या पर 14.2 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का आरोप है।

Author: fastblitz24



