जौनपुर: रमजान और होली त्योहार को देखते हुए मीरगंज थाना परिसर में बुधवार को शांति सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट मछलीशहर कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने क्षेत्र से आए विभिन्न समुदायों के सभ्रांत लोगों से त्योहार पर सुरक्षा के संबंध में सुझाव मांगे।
क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि त्योहार मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएंगे। जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा पूछताछ के दौरान बंधवा निवासी मोहम्मद शैफ ने मस्जिद के सामने साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया, जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि समाज में कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें और पुलिस प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों को बेचने वालों की सूचना पुलिस को तत्काल दें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मिलजुल कर मनाएं। होली के नाम पर कोई हंगामा कदापि न करने पाए। यह पुलिस ही नहीं, क्षेत्र समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी है। होली का रंग जिन्हें नहीं भाता है, उन्हें चाहिए कि वे बाहर न निकलें और होली खेलने वालों को भी चाहिए कि वे किसी के घर में घुसकर रंग न लगाएं। कुछ असामाजिक तत्व और सांप्रदायिक शक्तियां ऐसे अवसर पर त्योहार की आड़ में रंग के बहाने सौहार्द को खराब करने का प्रयास करते हैं। त्योहार अच्छे से शांतिपूर्वक और पूरे उत्साह के साथ मनाएं।
समाचार पत्र प्रतिनिधि के एक सवाल के जवाब में जॉइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कहा कि कोई भी सड़क पर नमाज अदा नहीं करेगा और न ही कोई ध्वनि विस्तारक यंत्रों का अधिक प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें, कानून अपने हाथ में कोई न ले
इस अवसर पर जुल्फिकार अली, पवन कुमार दुबे, राजीव सिंह, अखिलेश सिंह, राहुल जायसवाल, अरुण पाण्डेय, बसंत पाल, आलोक कुमार, वशिष्ठ कांत दूबे, इंद्रराज, राहुल गौतम सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



