छोटी काशी घाट पर अवैध कब्जे की डीएम ने मांगी रिपोर्ट
जौनपुर: शहर में नदी किनारों, मठ-मंदिरों की जमीनों पर भूमाफियाओं की कुदृष्टि बनी हुई है। ताजा मामला छोटी काशी मंदिर के पास स्थित घाट का है, जिस पर अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच रिपोर्ट मांगी है।

जिलाधिकारी से की गई शिकायत के मुताबिक, शहर के चकप्यार अली मोहल्ले में स्थित छोटी काशी मंदिर के पास स्थित घाट की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा भूमाफियाओं के सहयोग से कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि इस अवैध कब्जे में एक लेखपाल द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।
इस घाट पर धोबी समुदाय द्वारा कपड़ा धोने का काम किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसी घाट पर वर्षों से छठ पूजा और देव दीपावली जैसे पर्वों पर धार्मिक आयोजन होते हैं। खबर मिली है कि घाट पर आने-जाने वाले रास्ते और नदी के किनारे घाट की जमीन पर तेजी से निर्माण करवाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट से की है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को एसडीएम सदर के साथ मौके पर जाकर मामला देखने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
नगर में यह चलन बन चुका है कि जगह-जगह स्थित सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करवाए जाने की हरकतें कम नहीं हो रही हैं। इन पर अंकुश लगाए जाने के बजाय तहसील कर्मियों द्वारा अवैध कब्जे में मदद करने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Author: fastblitz24



