Fastblitz 24

एनएच निर्माण के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण हटाने के निर्देश

जौनपुर। मछलीशहर से जंघई होते हुए वाराणसी तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के मार्ग में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस की मौजूदगी में मुनादी कराई गई। अधिकारियों ने काश्तकारों को एक सप्ताह का समय देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

प्रयागराज जिले के चौका मोड़ पर काश्तकारों ने मुआवजा दर बढ़ाने की मांग करते हुए एनएच निर्माण कार्य रोक दिया था। इसी क्रम में जंघई बाईपास निर्माण के लिए चौका गांव में अतिक्रमण हटाने हेतु एनएचआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में उद्घोषणा कराई

मछलीशहर से वाराणसी तक बन रहे एनएच-731बी एवं जंघई बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन चौका मोड़ पर काश्तकार कम मुआवजा मिलने की बात कहते हुए निर्माण कार्य बाधित कर रहे थे। इसी को लेकर रविवार को अधिकारियों के निर्देश पर जंघई पुलिस चौकी की उपस्थिति में एनएचआई के अधिकारियों ने काश्तकारों को भूमि खाली करने के लिए मुनादी कराई

अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया

इस मौके पर एनएचआई के अवर अभियंता ओपी प्रसाद, सहायक अभियंता जय प्रकाश नारायण वर्मा (एनएच पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर) एवं स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लायजनिंग मैनेजर अनिल राय मौजूद रहे।

एनएचई पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार चौका गांव में प्रभावित मकानों को हटाने के लिए उद्घोषणा कराई गई है, और काश्तकारों को स्थान खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज