Fastblitz 24

विश्व श्रवण दिवस पर पूर्वांचल स्पीच थेरेपी एंड हियरिंग सेंटर द्वारा निशुल्क जांच शिविर

जौनपुर। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर पूर्वांचल स्पीच एंड हियरिंग सेंटर, नईगंज द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की श्रवण जांच की गई। इस दौरान वृद्ध आश्रम एवं गरीब मरीजों को निशुल्क कान की मशीनें प्रदान की गईं

जिन मरीजों को पहले सुनाई नहीं देता था, मशीन लगाने के बाद जब उन्होंने ध्वनियों को स्पष्ट रूप से सुना तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। पहले जहां उन्हें बोलने के लिए जोर से चिल्लाना पड़ता था, अब वे धीमी आवाज में भी बातचीत कर पा रहे हैं

शिविर में उन बच्चों को स्पीच थेरेपी दी गई, जो बोल नहीं पाते थे। विशेषज्ञों ने बच्चों के अभिभावकों को भी प्रशिक्षित किया कि वे किस प्रकार बच्चों के साथ व्यवहार करें और स्पीच थेरेपी द्वारा उन्हें मुख्यधारा में लाने में सहायता करें

पूर्वांचल स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि जब कोई बच्चा यहां से नॉर्मल होकर जाता है, बोलने लगता है, या मशीन की मदद से सुनकर बातचीत करने लगता है, तो यह उनके लिए सबसे बड़ी खुशी होती है

उन्होंने कहा कि उनका कर्तव्य है कि प्रत्येक श्रवण और वाणी बाधित बच्चा समाज की मुख्यधारा से जुड़े, ताकि उसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज