सुइथाकला। विद्युत उपकेंद्र गुड़बड़ी में 8 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से 3680 लीटर तेल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी की अनुमानित कीमत करीब 3.68 लाख रुपये बताई जा रही है। मुख्य अभियंता के निर्देश पर मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार को अचानक ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना अवर अभियंता राजकुमार सिंह को दी। जब वे मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर की जांच की, तो तेल पूरी तरह से गायब था और जमीन पर बिखरा तेल चोरी की ओर इशारा कर रहा था।

ट्रांसफार्मर की कुल क्षमता 3680 लीटर होती है, लेकिन उसमें एक लीटर भी तेल नहीं बचा था। बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया।
बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ता अनूप जायसवाल ने ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शिकायत पोस्ट कर दी। मामला संज्ञान में आते ही मंत्री ने वाराणसी विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
शनिवार को मुख्य अभियंता राकेश कुमार खुद गुड़बड़ी उपकेंद्र पहुंचे और मातहतों को ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर जल्द विद्युत बहाल करने के निर्देश दिए। रविवार सुबह ट्रांसफार्मर में तेल डालने और मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।

Author: fastblitz24



