जौनपुर– फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी. कॉलेज तालिमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।
रैली मजडीहा, डोमनपुर, उसरहट्टा, सबरहद गांव में निकाली गई। स्वयंसेवकों ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के उपायों पर व्याख्यान दिया। स्वयंसेवकों में रिकां, आमरीन, उज्मा खान, अभिषेक कुमार, खुशी चौहान, अंकित राजभर, अफरा खान ने तत्परता के साथ जागरूकता के बारे में व्याख्यान किया।

भोजनोपरांत बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र कुमार यादव रहे। कार्यक्रम में अफरा, प्रिंस कुमार, खुशी, अंजलि गुप्ता ने स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में अगर हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाला भविष्य हमारा बेहतर नहीं होगा। इसलिए बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण जागरूकता के तहत स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़ना अति आवश्यक है, जिससे एक बेहतर समाज के साथ-साथ शुद्ध पर्यावरण की भी परिकल्पना सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. राकेश सिंह, रेयाज अहमद, डॉ. संजय यादव, धुरेंद्र मौर्य, डॉ. रविंद्र यादव, डॉ. विनय कुमार, अनिता देवी, डॉ. पूजा रानी, डॉ. भास्कर तिवारी, डॉ. रामचंद्र मौर्य, खुर्शीद हसन खान, अमित श्रीवास्तव, गीता यादव सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ. अनामिका मिश्रा, डॉ. शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



