जौनपुर– जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी राधेश्याम यादव (70 वर्ष) सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे अपनी साइकिल से जलालपुर गए थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने जलालपुर चौराहे पर टक्कर मार दी, जिससे उनकी ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचना दी, तो परिजन रोते-चिल्लाते घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक कृषि कार्य करके अपना जीवन यापन करते थे।

Author: fastblitz24



