जौनपुर – नगर के मोहल्ला पकड़ी गोदाम में नवनिर्मित श्री संकट मोचन बालाजी धाम का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया।
बताया जाता है कि पहले यहां हनुमान जी की मूर्ति बिना छत के थी और भक्तों ने भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प लिया था। जिसके फलस्वरूप यह महोत्सव क्षेत्र के विद्वान पंडित गणेश महाराज, पंडित सुधीर शुक्ल व पंडित पंकज मिश्र द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।

* 25 फरवरी, मंगलवार: अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, दोपहर 12 बजे से नगर भ्रमण एवं सायंकालीन शय्याधिवास
* 26 फरवरी, बुधवार: प्रातः 9 बजे प्राण-प्रतिष्ठा (श्री बालाजी महाराज)
* 27 फरवरी, गुरुवार: विशाल भंडारा
जलाधिवास पूजा अर्चना में उच्चारित मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर भक्तों की भीड़ मौजूद रही।

Author: fastblitz24



