Fastblitz 24

शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने खाया जहर, आरोपी फरार

जौनपुररामपुर थाना क्षेत्र के और गोलारपुर गांव निवासी सुलीमुन पत्नी एजाज का गांव के ही रियाज अंसारी उर्फ नाटे पुत्र शमशेर से प्रेम संबंध चल रहा था।

चर्चा है कि रियाज अंसारी ने प्रेमिका सुलीमुन को अपने पति को तलाक देने के पश्चात शादी करने का वादा किया था। प्रेमी प्रेमिका के बढ़ते प्रेम संबंध को देखकर परिवार वालों ने भी पति से तलाक दिलाकर प्रेमिका को उसके प्रेमी के साथ शादी करने का मन बना लिया था। बीते गुरुवार को प्रेमिका के ससुराल पक्ष सहित मायके पक्ष के लोग सहित प्रेमी पक्ष के लोग भी मिलकर कई घंटों तक पंचायत किए, चर्चा है कि पंचायत के दौरान प्रेमी प्रेमिका से शादी करने के लिए तैयार हो गया, लेकिन कुछ देर पश्चात फिर शादी करने से इनकार करने लगा। जिससे नाराज प्रेमिका ने गुस्से में जहर खा लिया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में परिजन उसे भदोही के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

मौत के बाद प्रेमिका की मां सलमा बेगम पत्नी असलम निवासी घमहापुर मडियाहूं द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी। जहां तहरीर के आधार पर रामपुर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रेमी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज