जौनपुर– फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज तालिमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मजडीहा, डोमनपुर, उसरहट्टा, सबरहद गांव में शिक्षा के सामाजिक उत्थान में भूमिका से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए रैली निकाली गई। उसके बाद उनमें कापियां भी वितरित की गईं।

भोजन के बाद बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. सूर्य प्रकाश यादव रहे। कार्यक्रम में अफरा, प्रिंस कुमार, खुशी, अंजलि ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही ऐसा अस्त्र है जिसके द्वारा समस्त समस्याओं पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. राकेश सिंह, रेयाज अहमद, डॉ. संजय यादव, धुरेंद्र मौर्य, डॉ. रविंद्र यादव, डॉ. विनय कुमार, गीता यादव सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ. अनामिका मिश्रा, डॉ. शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



