जौनपुर जिले के मड़ियाहूं में सिराथू की विधायक, डॉ. पल्लवी पटेल, का अपना दल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर, विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने अपना दल की जिला इकाई कार्यालय का उद्घाटन किया और एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने बताया कि विधायक के आगमन पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस स्वागत समारोह में देवेन्द्र कुमार पटेल, रोशन पटेल, रामबली पटेल, अशोक पटेल, सुरेन्द्र पटेल, राम चन्द्र कन्नौजिया, दीनानाथ सरोज, राम श्रृंगार पटेल, डॉ. सुशील पटेल, अजय पटेल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Author: fastblitz24



