जौनपुर – जनपद में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसमें एक विवाहिता ने ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है, तो दूसरी किशोरी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर यह कदम उठाया।
पहली घटना जफराबाद थाना क्षेत्र की है। बीबीपुर गांव निवासी अब्दुल हमीद की 22 वर्षीय पुत्री आसिया बानो का विवाह मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव नेवादा में 2022 में मोहम्मद रियाज के साथ हुआ था। इस संबंध में विवाहिता ने एक दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी कर रखा था। बार-बार ससुराल के लोगों के उत्पीड़न से त्रस्त होकर गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे अपने मायके में कमरे में जाकर छत में लगी कटिया, जिसमें पंखा लटकाया जाता है, दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। कुछ ही देर बाद परिजनों की निगाह पड़ी तब उसे फांसी के फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी गई।

इसी तरह जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी अलाउद्दीन की 20 वर्षीय पुत्री गुलफिशा बानो ने गुरुवार के दिन में, जब मां राशन कार्ड से राशन लेने गई हुई थी, उसी समय उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है।
पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों घटनाओं की पुलिस छानबीन कर रही है।

Author: fastblitz24



