जौनपुर– बक्शा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में पिकअप के धक्के से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बदलापुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव निवासी 62 वर्षीय मखानू एवं 60 वर्षीय पत्नी अमरावती के साथ सलारपुर गांव बधावा कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे।

सड़क पार करते समय सुल्तानपुर की तरफ जा रही पिकअप के धक्के से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया, जहां गंभीर स्थिति को देख दोनों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Author: fastblitz24



