जौनपुर – कारागार में निरुद्ध सभी 909 बंदियों को केंद्रीय कारागार प्रयागराज से महाकुंभ का दिव्य जल प्राप्त कराकर दिव्य अमृत स्नान कराया गया। कारागार मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में यह आयोजन किया गया।
आज सुबह सभी बंदियों को मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ महाकुंभ स्नान मंत्र के उच्चारण तथा कलश पूजन के बाद पवित्र जल से दिव्य अमृत स्नान कराया गया। सभी बंदियों में हर्षोल्लास देखा गया एवं पूरे कारागार में दिव्य महाकुंभ की अनुभूति हुई। कारागार पूरी तरह से यज्ञमय हो गया

कलश पूजन, मंत्र उच्चारण एवं यज्ञ में पुरोहित की भूमिका जेल में बंद कैदी राजेश तिवारी एवं राजेंद्र उपाध्याय ने निभाई।
इस अवसर पर जेलर अजय कुमार राय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार राव एवं जिला कारागार के सभी डिप्टी जेलर, बंदी रक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



