जौनपुर – बक्शा थाने की पुलिस ने धनिया मऊ के पास स्थित एक ढाबे के पास से बुधवार तड़के अज्ञात व्यक्ति की लाश को बरामद किया है। लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इसकी मौत हुई है और वह पुरुष है। लाश के ऊपर से इतने वाहन गुजर गए थे कि लाश का पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


Author: fastblitz24



