Fastblitz 24

जौनपुर में सड़क किनारे खाना बना रही महिलाओं को कार ने रौंदा, दो की मौत

जौनपुरसिंगरामऊ में तेज रफ्तार कार ने हाईवे पर काम कर रही 3 महिला मजदूरों को रौंद दिया। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

तेज रफ्तार कार वाराणसी की तरफ से आ रही थी। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के ब्रिज के पास NHI 731 का मामला है।

मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि हम लोग हाईवे के किनारे खाना बना रहे थे और काम भी कर रहे थे। इसी दौरान बनारस की तरफ से तेज रफ्तार एक इनोवा कार ने खाना बना रही तीन महिलाओं को रौंद दिया। मौके पर काम कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। वहीं, वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस इनोवा कार को वहां से हटवा दिया है और अपने साथ थाने ले गई है, जिससे कि यातायात बाधित न होने पाए।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज