वाराणसी – मिर्जामुराद थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने क्षेत्र की किशोरी से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया था।
रविवार देर रात मिर्जामुराद थाना पुलिस टीम रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट के वांछित दो आरोपी रानेचट्टी नहर मार्ग पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों की कई दिनों से तलाश कर रही थी।

गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश कुमार उर्फ बखेड़ू (27 वर्ष) और कृष्ण कुमार (27 वर्ष) हैं। दोनों चित्रसेनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस को इन दोनों की कई दिनों से तलाश थी। इनके खिलाफ संबंध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।

Author: fastblitz24



