Fastblitz 24

ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जौनपुर- मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन व उकनी गांव के लोगों ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

किसान यूनियन व ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद खंड विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडेय को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे उकनी गांव निवासी मुलायम यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान ने खेल मैदान का समतलीकरण करने व रैगिंग ट्रैक बिना निर्माण कराए 15 लाख रुपये की धनराशि गबन कर लिया। अमृत सरोवर योजना के तहत जेसीबी मशीन तालाब खुदाई में दस लाख से अधिक की धनराशि आहरित पर भी काम आधा अधूरा कराया गया, अमरपाल से देवी प्रसाद के खेत तक कार्य को मनरेगा से भुगतान कराकर जेसीबी से कराया गया, वीरेंद्र सिंह के पाही से बसुही नदी तक नल का निर्माण दिखाकर 2 लाख की धनराशि आहरित की गई जब नल का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था व ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही दरवाजे पर बिना इंटरलॉकिंग कार्य योजना बनाएं तीन लाख रुपये का गबन करने सहित आदि भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडेय को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर ग्राम प्रधान की जांच कर कार्रवाई की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त कराया और जांच करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में मुलायम यादव, हर्षित यादव, संदीप यादव, राम शिरोमणि, सूरज सिंह, जय सिंह यादव, संतोष कुमार, धीरज यादव, आर.आर. यादव, जयप्रकाश, बाबूराम व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज