खेतासराय पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया चोरी का मामला
जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 48 घंटे के भीतर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चोरी के पंपिंग सेट और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह मोटरसाइकिल थाना कोतवाली जनपद जौनपुर में दर्ज चोरी के मामले से संबंधित पाई गई।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में खेतासराय पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोंगर बैरियर के पास घेराबंदी कर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी में तलहा उर्फ समीर पुत्र मोहिद्दीन और अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम, दोनों निवासी मानीखुर्द, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर शामिल हैं।


Author: fastblitz24



