लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में चर्च पर बवाल, 20 लोग हिरासत में
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित भरवारा स्टेट के पास एक मकान में संचालित चर्च में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर स्थानीय लोगों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी ईस्ट पंकज कुमार, एसीपी विभूतिखंड राधा रमण भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चर्च में मौजूद 20 लोगों को थाने ले गए। हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों का आरोप था कि चर्च में हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.के. ओझा ने आरोप लगाया कि हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि संबंधित मकान को सील कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं, चर्च की ओर से मौजूद मोरिस कुमार ने इन आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि रविवार होने की वजह से सभी लोग केवल प्रार्थना के लिए जमा हुए थे। उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने चर्च पर हमला कर दिया, गाली-गलौज की और कैमरे भी तोड़ दिए।
आजाद सनातन सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष संदीप पाण्डेय “जोगी” और प्रदेश महासचिव महेश मिश्र ने आरोप लगाया कि चर्च में गरीब हिंदुओं को पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मोरिस कुमार, विक्रांत सिंह और राजू लाल सहित सैकड़ों लोग इस धर्मांतरण अभियान में शामिल हैं।
गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी को इस संबंध में शिकायत दी गई है और धर्मांतरण में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर रही है।

Author: fastblitz24



