लखौंवा बाजार में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए जनसंवाद व चौपाल का आयोजन
जौनपुर। समाजवादी शिक्षक सभा जौनपुर के तत्वाधान में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के लखौंवा बाजार स्थित एपेक्स लाइब्रेरी सेंटर पर पीडीए जनसंवाद और चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह पटेल मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की।

मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभुत्ववादी और सामंतवादी शक्तियां पीडीए समाज के अधिकारों को छीनकर उनके भविष्य को अंधकारमय बना देना चाहती हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चलाए जा रहे पीडीए आंदोलन को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को संकल्प लेकर एकजुट होना होगा।
कार्यक्रम को मल्हनी के विधायक लकी यादव, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, महासचिव आरिफ हबीब, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, महेंद्र यादव नैपाल, रिटायर्ड प्रधानाचार्य मंगरूराम मौर्य सहित शिक्षक सभा के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. ईश्वर लाल यादव, प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव, महासचिव यादवेंद्र कुमार यादव, बृजभूषण, चंद्रशेखर, रामजस पटेल, डॉ. विनय प्रकाश यादव, अनिल यादव, रामप्रवेश यादव, गणेश मौर्य, नवरत्न गौतम, कांतिलाल, वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश यादव, महामंत्री राजेंद्र पाल, मंगरूराम मौर्य, रामबली, उमाशंकर यादव, डॉ. कमलेश, लालमणि राजभर, जयप्रकाश, कौशल कुमार, अमृतलाल, सूर्यभान यादव, शिशिर यादव, रामप्रसाद, कमलेश यादव, दिनेश जी सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह पटेल ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों एवं प्रभारियों को मनोनयन पत्र सौंपे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की, जबकि संचालन शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव ने किया।

Author: fastblitz24



